Adbhut Dhairya, Apar Sahansakti:
अद्भुत धैर्य, अपार सहनशक्ति:
सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडीसन
के जीवन की एक अविस्मरणीय घटना है।
घटना सन् 1914 की है।
अचानक एडीसन की प्रयोगशाला और कारखाना आग की लपेट-चपेट में आ गये और धू...धू कर सब जल उठे। लपटें इतनी ऊँची उठीं, मानो आकाश को छूने की होड़ कर रही हों।
एडीसन इस भयावह दृश्य को अपलक देखता रहा, निर्विकार भाव से। उसकी सारी आशाएं उस आग की लपेट-चपेट में जलकर राख हो रही थीं और वह मूकदर्शक बना निहार रहा था। बचाव का कोई उपाय नहीं था। अतएव कोशिश भी नहीं हो रही थी सबकुछ स्वाहा होने की स्थिति में था।
पास ही एडीसन का युवा पुत्र भी खड़ा था। यह भी स्तब्ध निगाह से इस अग्निकाण्ड को देख रहा था। एडीसन ने पुत्र से कहा, "जाओ, अपनी माँ को भी बुला लाओ। यह हमारे जीवन का अद्भुत क्षण अविस्मरणीय वेला है। इस दृश्य को वह भी अपनी आँखों से देख ले । फिर कभी ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। जाओ, देर न करो।
अगले ही क्षण पुत्र माँ को लेकर घटनास्थल पर आ पहुँचा। सारा दृश्य देखकर एडीसन की पत्नी भी किंकर्तव्यविमूढ हो गयी। बस देखती रही, चुपचाप।
थोड़ी देर बाद वह पति से बोली, "करीब बीस लाख डॉलर के कीमती यंत्र इस आग की भेंट चढ़ चुके हैं। यही नहीं, आपने अपनेजीवनकाल में जो भी आविष्कार किए, उनसे सम्बन्धित सारे महत्वपूर्ण कागजात भी तो इसी प्रयोगशाला में थे, वे भी अग्निदेव को समर्पित हो गए! अब क्या होगा।
जो होना था, सो हुआ, कुछ बुरा नहीं हुआ। एडीसन धैर्यपूर्वक बोला।
वह कैसे?" पत्नी यों ही पूछ बैठी ।
इस आग की लपेट में हमारी भूलें भी
जलकर राख हो गयीं। हमारी गलतियां भी
नष्ट हो गयीं। इसके लिए भगवान को धन्यवाद दो। एडीसन ने आगे कहा, "जानती हो, प्रत्येक नुकसान के पीछे कुछ फायदा भी छिपा रहता है, भगवान की अद्भुत व्यवस्था है।"
"क्या फायदा छिपा है?" पति के धैर्य और
सहनशक्ति की मन ही मन सराहना करती हुई, एडीसन की पत्नी बोली।
"अब हम बिलकुल नये ढंग से अपना कार्य
शुरू करेंगे, नयी उपलब्धि पाएंगे यही फायदा है। एडीसन ने कहा।
और फिर एडीसन परिवार उस अग्निलीला
को इस तरह देखते रहे, मानो उससे उसका कभी कोई संबंध ही नहीं रहा हो।
सचमुच अद्भुत धैर्य था एडीसन में, अपार
सहनशक्ति थी उसमें । जीवन के प्रतिकूल
स्थिति में यह सोच-मानसिकता ही हमें उदास नहीं होने देती, दुःख से उबारती है।
Dhan nirankar ji..
Watch Video On YouTube app
.Please watch full song...🙏
💖💝💗
🌹 Dhan ninirankar ji 🙏🙏
#Tu_hi_nirankar