History of "The Humility Nirankari"

सालों पहले उत्कर्ष निरंकारी द्वारा एक चैनल बनाया गया जिसका नाम था 'Tu hi nirankar.' जिसमें सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज, सतगुरु बाबा जी और माता जी की वीडियो डालना शुरू कर दिया गया था, हालांकि यह खुद के वीडियो नहीं थे बल्कि यह वीडियो मिशन से अपलोड किए हुए वीडियो थे जिन्हें re-अपलोड अर्थात पुनः प्रकाशित किया जाता था। 

चैनल की शुरुआत 13 August 2017 में हुई तभी से मिशन की वीडियो re-अपलोड करना शुरू हुआ और तब सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की तस्वीर logo/Display Picture(D.P.) पर लगी हुई थी। जो तस्वीर में बाबा हरदेव सिंह जी कार पर खड़े हैं और हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

2020 में चैनल का लोगो बदला, हालांकि फोटो वही थी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की वही तस्वीर के साथ ऊपर से THN लिख दिया गया था। अब लोगों पर यही था बाबा हरदेव सिंह जी की तस्वीर जिस पर THN लिखा हुआ है, इस समय चैनल पर जो कंटेंट्स आते थे वह एडिटेड वीडियो हुआ करते थे, एडिटेड वीडियो जैसे कि सदगुरु माताजी बाबा जी के फोटोस का स्लाइड शो जिस पर कोई और सॉन्ग लगाकर अपलोड कर दिया जाता था, इस समय चैनल कॉपीराइट आना एक आम बात थी, क्योंकि अपलोड किया जा रहे वीडियो में खुद की सामग्री का अभाव था (नहीं के बराबर)। 
"शुकराना करां मां तेरा" जेतिन जी का सॉन्ग था जो कि इसी समय चैनल पर डाला गया था, इसमें सदगुरु माताजी, बाबा जी के फोटोस की स्लाइड शो थी। जो की बहुत पॉपुलर हुआ उस पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आए थे और एक और गीत था "मेरे सतगुरु दीन दयाल" जीस पर 60 हजार से ज्यादा व्यूज आए थे उस समय में, लेकिन इन दोनों वीडियो को हटाने के लिए एक अनुरोध ईमेल के जरिए आया जिस पर चैनल के सबसे ज्यादा पॉपुलर दो वीडियो को हमेशा के लिए चैनल से हटा दिया गया। 

2020 और 21 से ही चैनल के लिए कदम उठाया गया खुद की ही सामग्री को आगे रखने का नियम बनाया गया। अब चैनल पर जो कंटेंट्स आते थे, वह The Humility की टीम द्वारा ही बनाए जाते थे, हमारी ऑफिशियल वॉइस में। हालांकि इन वीडियो मे भी फोटो और वीडियो सद्गुरु के होते थे, परंतु आवाज हमारी टीम की हुआ करती थी ऐसे ही 2021 अप्रैल में एक एनीमेटेड वीडियो रिलीज किया गया जिसका नाम था "सुबह सत्संग और शाम सत्संग" जो आज चैनल पर उपलब्ध है।

जून 2021 में logo फिर एक बार बदला और अब logo में गोल मंडाला बैंगनी रंग का था, जिस पर ऊपर से सतगुरु माता सुदीक्षा जी की तस्वीर थी और उसी के नीचे THN लिखा हुआ था। वैसे ही जैसे शुरू मे था, चैनल का नाम Tu hi nirankar. था अभी भी चैनल का नाम Tu hi nirankar. ही रहा। Logo में THN इसी तरह से 1 साल तक बरकरार रहा।

जुलाई 2022 में चैनल का नाम बदलकर The Humility Nirankari हो गया लेकिन लोगों में अभी भी बैंगनी मंडाला पर सतगुरु की तस्वीर और उसके नीचे THN इसी तरह से बरकरार था। इस समय भी हमारी खुद की वॉइस में चैनल पर तरह-तरह के निरंकारी कविताएं, निरंकारी गीत और विचार आते रहते थे। 

सितंबर 2022 में 'निरंकारी अमृत कलश' की शुरुआत हुई जिसका पहला एपिसोड "एहसास परमात्मा का" था जो 10 सितंबर 2022 को आया था तब से ही 'निरंकारी अमृत कलश' पर हर महीने एक नया एपिसोड आने लगा। यह निरंकारी विचारों का एक संग्रह है। अक्टूबर 2022 में इसे पॉडकास्ट की तरह से रिलीज किया गया स्पॉटिफाई तथा आदर प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराया गया। और आज भी हर महीने इस पर नए एपिसोड आते रहते हैं। 

2023 में चैनल पर नित्य प्रति अलग-अलग तरीके के वीडियो जिनमें सतगुरु की छवि होती थी, गीत और कविताएं आती रहती थी, जैसे किसी भी विशेष अवसर पर विशेष वीडियो आते रहते थे, चैनल पर कुछ ऐसे song आए जो मिशन के ऑफिशल song थे जिनमें से एक है "तेरे दीदार मेरी सरकार" चुकी यह मिशन का आधिकारिक गीत था, जिसे The Humility Nirankari पर बिना आज्ञा के डाला गया था इस वीडियो पर 5 हजार से ज्यादा व्यूज थे, हालांकि आवाज खुद की थी परंतु लिरिक्स मिशन के थे और साथ ही साथ सतगुरु की तस्वीर हर वीडियो में शामिल थे जिस वजह से संत निरंकारी मिशन की नजरों में यह चैनल आ गया और फरवरी 2024 में मिशन की तरफ से एक ईमेल आया जिसके जरिए चैनल से हर एक वीडियो जो सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज को दर्शाते हैं उन्हें हटाने का आदेश था।
 
मार्च 2024 को चैनल का लोगो फाइनल चेंज हुआ जिसमें ना सतगुरु माता सुदीक्षा जी की तस्वीर है और ना ही बाबा हरदेव सिंह जी की। बल्कि अब लोगों पर एक नीलकमल है जो शांति, एकता, शीतलता को दर्शाता है और सफेद रंग के हाथ जो नमस्कार की मुद्रा में है वह सिर्फ और सिर्फ विनम्रता (The Humility) को दिखाते हैं कमल के नीचे फिर से वही THN लिखा हुआ है जो सालों पहले से लिखा आया है और आज भी उसी तरह से बरकरार है मानो आज भी वही THN हो।
 
इस फाइनल चेंज के साथ-साथ चैनल से हर एक वीडियो जिसमे सद्गुरु की छवि थी उन्हें हटा दिया गया और चैनल पर भविष्य में कभी भी सद्गुरु की तस्वीर न आने का फैसला किया गया। क्योंकि सद्गुरु की छवि सिर्फ सद्गुरु के मिशन की वीडियो में ही हो सकती है और यह वीडियो मिशन द्वारा आधिकारिक तौर से आती है। मिशन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर या जिन्होंने मिशन से आग्या ले रखी हो। गुरु का आदेश है तो उसे मनाना ही है क्योंकि गुरु के आदेश को मनाना ही भक्ति की पहली सीढ़ी है। धन्यवाद!


विनती:- आप सभी से अनुरोध है यदि कोई भी मिशन से रिलेटेड चैनल बना रखे हैं और सदगुरु माताजी, बाबा जी के फोटोस का स्लाइड शो या कुछ फोटोस और वीडियो को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं, तो कृपया सावधान रहें और चैनल से यह सब कुछ अभी से ही हटा दें, क्योंकि मिशन इन सभी चीजों को डालने की अनुमति नहीं देता है। हाल ही में आदेश आए हैं कि इंस्टाग्राम पर भी जो अनावश्यक तरीके से फोटो वीडियो डाले जा रहे हैं उनके अकाउंट भी हटाए जा रहे हैं। कृपया सतर्क रहें और सद्गुरु की तस्वीर का इस्तेमाल समझदारी से करें।



English Mode::
Here's the translation:

Years ago, Utkarsh Nirankari created a channel called 'Tu Hi Nirankar.' The channel started uploading videos of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj, Satguru Baba Ji, and Mata Ji, but these were not original videos. Instead, they were re-uploaded from the mission's official videos.

The channel launched on August 13, 2017, and began re-uploading mission videos. The logo featured a picture of Satguru Baba Hardev Singh Ji Maharaj.

In 2020, the logo changed, but the picture remained the same, with "THN" written above it.

Initially, the channel's content consisted of edited videos, including slide shows of Satguru Mata Ji and Baba Ji's photos set to music. Copyright issues were common due to the lack of original content.

Two popular videos, "Shukrana Karan Ma Tera" by Jatin Ji and "Mere Satguru Deendayal," received over 100,000 and 60,000 views, respectively. However, an email request led to their permanent removal from the channel.

From 2020 onwards, the channel focused on creating original content. The Humility team produced videos in their official voice, featuring photos and videos of Satguru.

In April 2021, an animated video titled "Subah Satsang Aur Shaam Satsang" was released. The logo changed again in June 2021, featuring a purple circular logo with Satguru Mata Sudiksha Ji's picture and "THN" written below.

In July 2022, the channel's name changed to The Humility Nirankari, but the logo remained the same. The channel continued to upload original content, including Nirankari poems, songs, and thoughts.

In September 2022, "Nirankari Amrit Kalash" launched, releasing monthly episodes starting with "Ehsaas Paramatma Ka." The series is available on Spotify and other platforms.

In 2023, various videos were uploaded, including special videos on special occasions. However, a mission song, "Tere Darshan Meri Sarkar," was uploaded without permission, receiving over 5,000 views.

In February 2024, the mission sent an email requesting removal of all videos featuring Satguru Mata Sudiksha Ji. The channel's logo changed again in March 2024, replacing Satguru's picture with a blue lotus and white hands in a namaste gesture, symbolizing peace, unity, and humility.

All videos featuring Satguru were removed, and a decision was made to avoid using Satguru's images in future content.

A request to viewers:

If you have a YouTube channel related to the mission and upload Satguru Mata Ji or Baba Ji's photos or videos, please be cautious and remove them immediately. The mission does not permit such uploads.

Recently, accounts on Instagram have been removed for similarly unauthorized uploads.

Please be aware and use Satguru's images wisely.

Thank you.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post