Maine Kya Kamaya? || Jeevan Darshan || Bhag 1 || Tu hi nirankar.

Jivan Darshan Bhag 1

• मैंने क्या कमाया ?
बच्चा पढ़-लिखकर जब बड़ा होता है तो वह उच्च पद पर बैठकर जीवन का आनन्द लेना चाहता है, उसकी सोच होती है कि उसका जीवन सुखमय बीते।

वह खूब कमाए, खूब खर्च करे। एक कामयाब आदमी के पास जाकर एक व्यक्ति ने पूछा कि मैं भी आपकी तरह जीवन में सफल होना चाहता हूं, आप मेरा मार्गदर्शन करें।

उस व्यक्ति की विनम्रता और ग्रहण करने की भावना से प्रभावित होकर उस कामयाब व्यक्ति ने कहा कि जीवन में सफल होना चाहते हो तो अपने समय का सदुपयोग करो, समय व्यर्थ न गंवाओ, समय बहुत कीमती है। 

इसे और स्पष्ट करते हुए उसने कहा कि तुम हर काम जो कर रहे हो या करने जा रहे हो उसका आकलन किया करो कि उसे करके तुमने क्या पाया, क्या कमाया और उससे क्या अर्जित हुआ। तुमने किसी को कुछ बोला, अच्छा या बुरा तो उससे तुम्हें क्या लाभ या हानि हुई। किसी से मिलने गए अगर वहां कुछ ज्ञान की बातें, सूझ-बूझ की बातें मिली तो समझो कुछ कमाया, अगर बातचीत अर्थहीन रही, उससे कुछ भी हासिल न हुआ तो सोचो कि तुम वहां गए ही क्यों? जब कुछ हासिल ही नहीं होना था तो वह समय तुमने वहां क्यों व्यतीत किया। इसी तरह कुछ खाया, पिया, पहना, अपनाया, छोड़ा, त्यागा, लिया, दिया सबका आकलन करने की आदत डालो फिर तुम्हें स्वयं आभास होने लगेगा कि क्या करना ठीक है क्या नहीं, क्या बोलना उचित है क्या नहीं, क्या खाना-पीना उचित है क्या नहीं। 

कामयाबी का कोई शार्टकट नहीं होता। इस तरह की छोटी-छोटी बातें ही व्यक्ति को कामयाबी की मंजिल पर ला खड़ा करती है।  धन निरंकार जी।

About This-

जीवन दर्शन, भाग 1, मैंने क्या कमाया?

Jeevan Darshan, is a spritual Thought About True God. This is a Topic in which we know about short tips of a good life.

Maine kya Kamaya, is a part of the topic Jeevan Darshan. In This part we know about How to we gain any thing in our Life.


Watch Video..


Voice,
by Utkars Nirankari
utkarsh@tuhinirankar.ml

🙏🙏Dhan Nirankar Ji🙏🙏
Please Watch Full Video..

#tu_hi_nirankar #nirankari

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post