74th Annual Nirankari Sant Samagam Updates 2021!

 

समागम संबंधित सूचनायें:-

समागम के सत्संग का कार्यक्रम तीनों दिन 27, 28 और 29 नवंबर 2021, शाम 5 बजे से रात 9.30 बजे तक है, जिसमें शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक गीत, कविता और व्याख्यान महात्मा हमारे सामने रखेंगे और रात्रि 9 बजे से 9.30 बजे तक सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के प्रवचन को हम सब सपरिवार श्रवण करेंगे।

इस समागम का आनंद हम वर्चुअल (Virtual live) रूप में अपने अपने घरों में सपरिवार मिशन की वेबसाइट live.nirankari.org पर लेंगे।  

साथ ही साथ, इस समागम का आनंद हम साधना tv चैनल पर भी, 27, 28 और 29 नवंबर को शाम 6 से रात्रि 9.30 बजे तक ले सकते हैं।

सेवादल रैली 

हर वर्ष की भाँति, सेवादल रैली रविवार 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा। सेवादल रैली मिशन की वेबसाइट और साधना चैनल पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दिखाया जाएगा। हमने इसका भी सपरिवार आनंद लेना है।

गुरुवंदना कार्यक्रम-

सद्गुरु को समर्पित गुरुवंदना कार्यक्रम, 30 नवंबर को होगा। जिसको हम सिर्फ मिशन की वेबसाइट www.nirankari.org पर देख पाएंगे। इस कार्यक्रम को साधना टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा।

प्रार्थना दिवस:

हर वर्ष की भांति, इस बार भी प्रार्थना दिवस गुरुवार 25 नवंबर को होगा जिसका समय जल्दी ही आप तक पहुँचा दिया जायेगा। इसका भी आनंद हम सबने लेना है।

यह भी आदेश आया है कि समागम के दौरान हम सब सारी गतिविधियों को विराम देकर, अपने अपने घरों में, सपरिवार, महापुरुषों के गीत, कविता और व्याख्यान का आनंद लेंगे तथा साथ ही में सद्गुरु माताजी का प्यार भरा आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post