76th Nirankari Sant Samagam held in Samalkha Haryana

Say it with great love, Dhan Nirankar ji..
Millions of congratulations to all of you saints for the 76th Nirankari Saint Samagam coming this year. Like every year, this year also the annual samagam is being organized in Samalkha..




On June 25, 2023,  A Samagam came to the part of Delhi. This satsang program organized at ground no.8 Burari road Delhi.
It was announced in this satsang program that our 76th Nirankari Sant Samagam will be held on 28, 29 and 30 October 2023 in divine presence of her holiness Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj. Days is Friday, Saturday, Sunday for 3 days.

Along with this, a program of Guru Vandana will be organized on Monday, October 31, in which various artists will offer their worship at the feet of the Satguru.

Then the program of mass weddings will be organized in Samalkha itself at the place of gathering. Whose date is 2 November 2023.

All the above programs will be organized under the patronage of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj and with the blessings of Nirankari Rajpita ji.


Schedule:

28 October 2023
Samagam program Day 1 from 2:00 pm to 8:00 pm.
Satguru blessings from 8:00 pm.

29 October 2023
Seva Dal Rally from 11:00 AM to 1:00 PM.
Samagam Program Day 2: 2:00 PM to 8:00 PM.
Satguru blessings from 8:00 pm.

30 October 2023
Samagam program Third day from 2:00 pm to 8:00 pm 
Satguru blessings from 8:00 pm.

31 October 2023
Guru Vandana from 6:00 pm.

Then a mass marriage program will be organized at the meeting place in Samalkha itself. Whose date is 2 November 2023. Whose time is from 11:00 in the morning.

Note: Prarthna Diwas before the Samagam. The program of the Samagam has been confirmed on 26th October from 4:00 PM to 8:00 PM and we will also get to hear Sadhguru's Vachan Amrit from 8:00 PM onwards.





Here is A Video Of First Announcement:


Important Dates:


All Updates:




Hindi Translate:
बड़े प्रेम से कहना जी धन निरंकार जी। इस वर्ष आने वाले 76वें निरंकारी संत समागम की आप सभी संतों को कोटि-कोटि बधाई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समालखा में वार्षिक समागम का आयोजन किया जा रहा है।

25 जून 2023 को दिल्ली के हिस्से में एक समागम आया. इसकी घोषणा ग्राउंड नंबर 8 बुराड़ी रोड दिल्ली में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में की गई.
सत्संग कार्यक्रम में घोषणा की गई कि हमारा 76वां निरंकारी संत समागम 28, 29 और 30 अक्टूबर 2023 यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार 3 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही 31 अक्टूबर सोमवार को गुरु वंदना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कलाकार सतगुरु के चरणों में अपनी वंदना अर्पित करेंगे.

28 अक्टूबर 2023 
समागम कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक ।
सद्गुरु के वचन अमृत रात 8:00 बजे से।

29 अक्टूबर 2023 
सेवादल रैली दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक ।
समागम कार्यक्रम दूसरा दिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे।
सदगुरु वाचन अमृत रात्रि 8:00 बजे से।

30 अक्टूबर 2023 
समागम कार्यक्रम तीसरा दिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सदगुरु वचन अमृत रात 8:00 बजे से।

31 अक्टूबर 2023
गुरु वंदना शाम 6:00 बजे से।

फिर समालखा में ही सभा स्थल पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी तारीख 2 नवंबर 2023 है. जिसका समय है सुबेरे 11:00 से।

नोटसमागम से पूर्व प्रार्थना दिवस समागम का कार्यक्रम 26 अक्टूबर को दोपहर 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है और साथ ही सद्गुरु के वचन अमृत रात्रि 8:00 बजे से हमें सुनने को मिलेंगे।

उपरोक्त सभी कार्यक्रम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संरक्षण एवं निरंकारी राज्य पिता जी के आशीर्वाद से आयोजित किये जायेंगे।
🙏🏻




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post