Telecast Of Annual Samagam on 17 to 19 Dec. 2024

जैसा कि हम जानते हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की छत्रछाया में और निरंकारी राजपिता जी की असीम कृपा से वार्षिक निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया 77 वा निरंकारी संत समागम जो की 16, 17 और 18 नवंबर 2024 को संपन्न हुआ।
 
इसका एक संक्षिप्त रूप टीवी पर जल्द ही टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसकी तारीखों की घोषणा अब की जा चुकी है संत निरंकारी मिशन द्वारा यह अनाउंसमेंट किया गया है कि समागम का संक्षिप्त रूप हम आस्था टीवी चैनल पर दिनांक 17, 18 और 19 दिसंबर 2024 को देख पाएंगे। जिसका समय सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक प्रतिदिन होगा। 

/

As we are aware, this year as well, the 77th Nirankari Sant Samagam was successfully organized under the divine guidance of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj and the blessings of Nirankari Rajpita Ji. The event took place from November 16 to 18, 2024, at the Sant Nirankari Spiritual Complex in Samalkha, Haryana.

A condensed version of the event will soon be telecast on TV. The dates have been announced by the Sant Nirankari Mission. As per the announcement, the condensed version of the Samagam will be aired on Aastha TV channel on December 17, 18, and 19, 2024. The telecast timings will be from 10:00 am to 1:00 pm daily.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post