सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से और निरंकारी राज पिताजी के आशीर्वाद से महाराष्ट्र का 58वां निरंकारी संत समागम महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी नामक स्थान पर आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तारीख है 24 25 और 26 जनवरी आईए जानते हैं इन कार्यक्रमों को विस्तार से...
24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार:
सुबह 11:00 से 1:00 तक शोभायात्रा कार्यक्रम
दोपहर 2:30 बजे से 9:00 तक सत्संग कार्यक्रम
रात्रि 9:00 बजे से सतगुरु प्रवचन।
25 जनवरी 2025 दिन शनिवार:
सुबह 11:00 से 1:30 तक सेवादल रैली
दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सत्संग कार्यक्रम
रात्रि 9:00 बजे से सतगुरु प्रवचन
26 जनवरी 2025 दिन रविवार:
दोपहर 1:00 से रात्रि 9:00 तक सत्संग कार्यक्रम
दोपहर 5:00 से 6:30 तक कवि दरबार
रात्रि 9:00 बजे से सद्गुरु प्रवचन
27 जनवरी 2025 दिन सोमवार:
सुबह 11:00 से 1:00 तक सामूहिक विवाह कार्यक्रम
शाम 6:00 से गुरु वंदना कार्यक्रम
समागम स्थल का पता : मिलिटरी डेअरी फार्म ग्राउंड, पिंपरी पॉवर हाऊस के बाजू में, पुणे 411017
लोकेशन लिंक: https://maps.app.goo.gl/Sw3rSzXCVRokBmFJ8?g_st=iw
अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर: 1800-123-2005
संत निरंकारी मिशन आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर: +919266629848
नोट: सत्संग स्थल तक पहुंचाने के लिए पुणे के जगह-जगह और सभी स्टेशनों हवाई अड्डों पर संत निरंकारी मिशन के सेवादल की उपस्थिति होगी जिससे भक्तों महापुरुषों को समागम पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत ना हो। समागम स्थल पर अलग-अलग स्थान से आए हुए महापुरुषों के लिए ठहरने के प्रबंध किए गए हैं। पुणे के सभी सत्संग भावनाओं पर सत्संग का कार्यक्रम दिनांक 24 जनवरी से 27 जनवरी तक नहीं होंगे।
सभी संतो महापुरुषों को समागम की ढेर सारी शुभकामनाएं आपकी यात्रा मंगलमय हो।