78th Nirankari Sant Samagam Held at Samalkha Haryana

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा और अनुकंपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा वार्षिक अंतरराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम आयोजित हो रहा है।।

हमारा 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा में आयोजित हो रहा है। इसकी तारीखों की घोषणा 13 मार्च को दिल्ली में आयोजित सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष सत्संग कार्यक्रम पर की गई थी।।

घोषणा में यह बताया गया कि हमारा 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर दिनांक 31 अक्टूबर 2025, 1, 2 और 3 नवंबर 2025 को आयोजित हो रहा है। साथ ही, 4 नवंबर 2025 को गुरु बंदना के कार्यक्रम का भी आयोजन है।

सभी संतों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, सभी संतो को लख-लख बधाइयां इस बार समागम चार दिन का हो रहा है जहां पहले समागम 3 दिन के हुआ करते थे। जल्द ही हम सभी मिलकर सेवा पर भी जाएंगे और फिर से फिज़ा महकेंगी और हम सतगुरु के दीदार कर पाएंगे।।

धन निरंकार जी।


By the immense grace and benevolence of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj, our annual international Nirankari Sant Samagam is being organized this year as well. Our 78th annual Nirankari Sant Samagam will be held at the Sant Nirankari Spiritual Complex, Samalkha.

The dates were announced on March 13, during a special Satsang program organized in Delhi to commemorate the birthday of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj. The announcement stated that the 78th annual Nirankari Sant Samagam will be held from October 31 to November 3, 2025, at the Sant Nirankari Spiritual Complex Samalkha Haryana.

Additionally, a Guru Vandana Programme will also be organized on November 4, 2025. Heartfelt congratulations and best wishes to all saints.

This year's Samagam will be a four-day event, whereas previously it was a three-day event. Soon, we will all gather for Sewa and once again, the atmosphere will be filled with joy and we will have the darshan of Satguru.

Dhan Nirankar Ji.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post